Thursday, December 5, 2024

Dynamic Legal Team of Lawyers

हमारे बारे में

यह अखबार संगठन (यह समाचार पत्र श्रमिक उत्थान एंव सामाजिक कल्याणकारी असोसिएशन द्वारा संचालित ) द्वारा मुफ्त में वितरित किया जाता है। आप हमारे संगठन की मदद कर सकते हैं, आप हमारे संगठन के खाते में अनुदान / चन्दा दान कर सकते हैं, संगठन (NGO) का SBI बचत खाता संख्या a / c – 34005535892, IFSC : SBIN0001053 है, या आप गूगल पे के मध्यम से भी इस नंबर 9004761777 पर अनुदान / चन्दा दान कर सकते हैं।

आप संस्था की मदद करें

प्रिय अनुदान दाताओं, विज्ञापन दाताओं, अभिकर्ताओं, सुधि पाठकों व संमानित जनों, संस्था आपको विश्वास दिलाती है कि आपका बहुमूल्य योगदान, सहयोग निरर्थक नहीं जाने दिया जायेगा, संस्था अपने समाचार पत्र ‘मानवाधिकार अभिव्यक्ति’ के माध्यम से सभी ज्वलंत समस्याओं, भ्रष्टाचार व अपराध, बाल श्रम व महिला उत्पीड़न व अन्याय का पुरजोर विरोध ही नही अपितु निष्पक्षता और निडरता के साथ इनके खिलाफ पुरजोर आवाज बुलंद करेगी, साथ ही गरीब मजलूमों की आवाज शासन व प्रशसान के कानों तक पहुंचाने का कार्य करेगी एवं उचित न्याय दिलाने के लिये कटिबद्ध है.
तथा इस समाचार पत्र का कोई मूल्य नहीं है इसे गरीब बयोवृद्ध व दिव्यांग जनों, विधवाओं / असहाय महिलाओं वितरकों की सहायता हेतु मात्र सहयोग राशि रु. 1 / – निर्धारित की गयी है जो वितरकों व इससे संंबन्धित जनों को प्रदान किया जा सकेगा या पत्र वितरण संबन्धी अन्य खर्च के रूप में खर्च किया जा सकेगा, व संंबन्धित अन्य माध्यम से आप तक समाचार पहुंचाने के कार्य में सहयोग प्रदान करेगा।
अतः आपका बहुमूल्य सहयोग आपेक्षाकृत है, आप अपना बहुमूल्य सहयोग अवश्य प्रदान करें।
घन्यवाद
आपके सहयोग का सदैव आभारी
NGO – श्रमिक उत्थान एंव सामाजिक कल्याणकारी असो. (भारत) .

Translate »